
IND vs NZ Test Series: स्पिनर्स को खेलना भूले भारतीय शेर... न्यूजीलैंड सीरीज में टॉप ऑर्डर ढेर, देखिए कोहली-रोहित के डरावने आंकड़े
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार झेलनी पड़ी. भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की बड़ी वजह उसका टॉप ऑर्डर बना. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकले. बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी औसत दर्जे का रहा.
भारतीय क्रिकेट टीम को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा. शुरुआती दो टेस्ट मैचों में हार के बाद उम्मीद की जा रही थी कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम बाउंस बैक करेगी और आखिरी मुकाबला जीतकर सम्मान बचाने में सफल होगी, मगर ऐसा नहीं हो सका. भारतीय शेर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 147 रनों के टारगेट का भी पीछा नहीं कर पाए.
0-3 से सीरीज हारकर भारत ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ ये हार दिल तोड़ने वाली तो रही ही... साथ ही बेहद शर्मनाक भी रही. टेस्ट इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को अपने घर पर तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. वहीं अपने घर पर भारतीय टीम 24 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में सभी मुकाबले हारी. इससे पहले भारतीय टीम को साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था.
A historic win for the Kiwis 🏆 New Zealand complete a 0️⃣-3️⃣ series sweep! #INDvNZ #IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/anlk4WDIQG
देखा जाए तो भारतीय बल्लेबाज पूरी सीरीज में रन बनाने के लिए जूझते रहे. सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला गया था, जहां भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. फिर भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में जरूर शानदार बैटिंग की, मगर वह मुकाबला न्यूजीलैंड जीतने में सफल रहा. इसके बाद पुणे और वानखेड़े की पिच भारतीय टीम मैनेजमेंट ने स्पिनर्स के मुफीद बनवाई, लेकिन ये दांव उल्टा पड़ गया.
पुणे की पिच पर बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने भारतीय टीम के साथ खेला कर दिया. जबकि वानखेड़े स्टेडियम में लेफ्ट-आर्म एजाज पटेल का जादू चला. सेंटनर ने पुणे टेस्ट में 13 विकेट निकाले थे. वहीं एजाज ने सेंटनर की गैरमौजूदगी में वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर 11 विकेट हासिल कर रोहित ब्रिगेड की कमर तोड़ दी. पार्टटाइम स्पिनर ग्लेन फिलिप्स को भी खेलने में भारतीय बल्लेबाजों के पसीने छूट गए.













