
IND vs NZ Test: 5 साल पहले किया था डेब्यू, तीसरे टेस्ट में जड़ा शतक, अब 4 साल बाद फिर मिला मौका
AajTak
जयंत यादव ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी. 31 वर्षीय जयंत यादव ने भारतीय टीम के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं, मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ जयंत यादव को एक बार फिर से वापसी का मौका मिला है.
मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से ठीक पहले भारतीय टीम को तीन झटके लगे. चोट की वजह से अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा बाहर हो गए. न्यूजीलैंड को भी मैच से ठीक पहले एक बड़ा झटका लगा. केन विलियमसन चोट के चलते बाहर हो गए. भारतीय टीम ने रवींद्र जडेजा की जगह स्पिन ऑलराउंडर जयंत यादव को मौका दिया, वहीं ईशांत की जगह मोहम्मद सिराज और रहाणे की जगह खुद कप्तान विराट कोहली आए.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












