
IND vs NZ, Pune Pitch Report: रोहित शर्मा ने पुरानी गलती से सीखा... पुणे टेस्ट से पहले कोच गौतम गंभीर के साथ पिच का जायजा लिया
AajTak
भारतीय टीम इस समय अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसका दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरे टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ने पिच का जायजा लिया...
IND vs NZ, Gautam Gambhir Rohit Sharma Inspect Pune Pitch: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसका दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले रोहित ने कोच गौतम गंभीर के साथ मिलकर एक जरूरी काम किया है.
दरअसल, सीरीज के पहले टेस्ट में कप्तान रोहित पिच को सही से नहीं पढ़ सके थे और उन्होंने बड़ी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी लेते हुए बड़ी गलती कर दी थी. इस गलती का खामियाजा टीम को हार के साथ भुगतना पड़ा था. मगर अब रोहित ने इस गलती से सबक लिया है.
पुणे में स्पिन की मददगार पिच हो रही तैयार
कप्तान रोहित पुणे टेस्ट से पहले कोच गंभीर के साथ पिच का निरीक्षण करने पहुंच गए. इसके फोटो भी वायरल हो रहे हैं. दरअसल, भारतीय टीम ने मंगलवार (22 अक्टूबर) को पुणे स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस की. इसी दौरान रोहित और गंभीर ने बाकी स्टाफ मेंबर्स के साथ पिच का जायजा भी लिया.
रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम पुणे में स्पिनर्स की मददगार पिच तैयार करा रही है. बता दें कि पहले टेस्ट के ठीक बाद BCCI ने स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी स्क्वॉड में शामिल किया है. ऐसे में यह भी संभावना है कि भारतीय टीम 3 स्पिनर सुंदर, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ उतर सकती है.
दो बड़े रिकॉर्ड बरकरार रखने उतरेगी भारतीय टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












