
IND vs NZ: कैप्टन कोहली बोले- हम बोर्ड के संपर्क में, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जल्द होगा फैसला
AajTak
कोहली ने अपनी वापसी पर कहा कि वह काफी पहले से रेड बॉल से ही तैयारी कर रहे थे. कोहली का रिकॉर्ड वानखेड़े स्टेडियम में काफी शानदार है और उन्होंने कहा कि इस मैदान के साथ उनकी कई सारी यादें हैं.
कोविड-19 के नए वैरिएंट 'Omicron' को देखते हुए भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे को लेकर असमंजस की स्थिति में है. दक्षिण अफ्रीका में नए वैरिएंट मिलने के बाद कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लगभग एक महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर एक अहम बात कही है. कोहली ने कहा है कि टीम बोर्ड के संपर्क में है और 1-2 दिनों में इस बात को लेकर कोई फैसला ले लिया जाएगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












