
IND vs ENG Test Match: मैच जीतने के करीब थी भारतीय टीम... फिर इंग्लैंड ने जबड़े से ऐसे छीन ली जीत, जानिए 5 बड़े कारण
AajTak
भारतीय टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत दर्ज की. मैच की शुरुआती 2 पारियों तक भारतीय टीम मैच जीतती हुई नजर आ रही थी. इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने ऐसा दमदार खेल दिखाया कि भारतीय टीम चारों खाने चित हो गई. आइए जानते हैं मैच में भारतीय टीम की हार के 5 बड़े कारण...
India Vs England Test Match: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच जीतते-जीतते गंवा दिया है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह पहला मुकाबला 25 जनवरी से खेला गया था, लेकिन चौथे दिन ही इंग्लैंड ने धांसू अंदाज में 28 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
मैच की शुरुआती 2 पारियों तक रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम यह मैच जीतती हुई नजर आ रही थी. मगर तीसरी और चौथी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने ऐसा दमदार खेल दिखाया कि भारतीय टीम चारों खाने चित हो गई. आइए जानते हैं मैच में भारतीय टीम की हार के 5 बड़े कारण...
टॉप ऑर्डर का खराब प्रदर्शन
भारतीय टीम के लिए हैदराबाद में सबसे बड़ा सिरदर्द बैटिंग में टॉप ऑर्डर रहा है. खासकर शुभमन गिल (23) और रोहित शर्मा (24) पहली पारी में फ्लॉप रहे. इसके बाद जब दूसरी पारी में 231 रनों का टारगेट चेज करने उतरे तब भी यही समस्या देखने को मिली. इस बार शुभमन खाता भी नहीं खोल सके.
जबकि पहली पारी में 80 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल भी 15 रन ही बना सके. रोहित भी 39 रन बनाकर चलते बने. इस तरह एक बार फिर टॉप ऑर्डर ढह गया. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 119 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे.
बड़ी पार्टनरशिप की कमी खली

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












