
Ind Vs Eng: 107 पर 0 था इंग्लैंड, भारत ने 2 रन में तीन विकेट झटक की जबरदस्त वापसी, ऐसे पलटा मैच
AajTak
एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन जबरदस्त खेल देखने को मिल रहा है. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 378 का लक्ष्य दिया है, इंग्लैंड को शानदार शुरुआत मिली लेकिन टीम इंडिया ने भी यहां वापसी की.
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की पारी 245 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 378 रनों का टारगेट दिया, जवाब में अंग्रेजों को जबरदस्त शुरुआत भी मिली. इंग्लैंड ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़ लिए थे, लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि इंग्लैंड पूरी तरह बैकफुट पर आ गई. एक वक्त पर तेज़ी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 2 रनों के भीतर अपने तीन विकेट गंवा दिए. टी-ब्रेक होने से ठीक पहले इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, उसके बाद जब तीसरा सेशन शुरू हुआ तब इंग्लैंड को लगातार दो झटके लगे और टीम इंडिया की मैच में ज़बरदस्त वापसी हुई.
मैच की लाइव कवरेज़ के लिए क्लिक करेंइंग्लैंड के विकेट पहला- जैक क्रॉली 107-1, 21.4 ओवर दूसरा- ओली पॉप 107-2, 23.1 ओवर तीसरा- एलेक्स लीस 109-3, 24.1 ओवर
India: Fired. Up! 📻 Listen to @bbctms live on @BBCSounds #BBCCricket #ENGvIND pic.twitter.com/6X0t6mpJwp
इंग्लैंड को झटका देने की शुरुआत कप्तान जसप्रीत बुमराह ने की, जब उन्होंने सबसे पहले जैक क्रॉली को वापस भेजा. पारी के 22वें ओवर में जब जैक क्रॉली 46 के स्कोर पर खेल रहे थे, तब जसप्रीत बुमराह की एक ड्रीम बॉल के आगे फेल नज़र आए. क्रॉली बॉल को छोड़ रहे थे, लेकिन वह सीधा स्टम्प में जा घुसी.
WHAT. A. JAFFA. 🔥#TeamIndia needed something special to break this ominous opening partnership, and Bumrah delivered 🤩 Tune in to Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN) & Sony Ten 4 (TAM/TEL) - (https://t.co/tsfQJW6cGi)#ENGvINDLIVEonSonySportsNetwork #ENGvIND pic.twitter.com/6TCIm8TY62
इसके बाद जब टी-ब्रेक खत्म हुआ, उसके बाद पहली बॉल पर ही भारत को सफलता मिली. यहां भी कप्तान जसप्रीत बुमराह का ही कमाल चला, उन्होंने ओली पॉप को चलता किया जो अपना खाता भी नहीं खेल पाए. जसप्रीत बुमराह की बॉल पर ओली पॉप अपना कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत को थमा दिया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.








