
IND vs BAN Kanpur Test: बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करने उतरेगी भारतीय टीम... कल से कानपुर में महाजंग
AajTak
भारत-बांग्लादेश के बीच सीरीज का आखिरी और दूसरा टेस्ट कल से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस समय अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में 280 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
India vs Bangladesh Kanpur Test: भारतीय टीम इस समय अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में 280 रनों से जीत दर्ज की. अब भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच कल (27 सितंबर) से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट जीतते ही भारतीय टीम सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करेगी.
कानपुर के ग्रीन पार्क में यह टेस्ट मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन के ऑलराउंड खेल, शुभमन गिल के शतक, रवींद्र जडेजा की अच्छी बल्लेबाजी तथा ऋषभ पंत के वापसी पर किए गए शानदार प्रदर्शन की मदद से बड़ी जीत हासिल की थी.
अपने घर में 18वीं सीरीज जीतने पर नजरें
बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने पहले दिन भारत पर दबाव बना दिया था, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने जिस तरह से वापसी की उससे उसका विशेष कर घरेलू मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट में दबदबे का पता चलता है. भारत की निगाह अब स्वदेश में लगातार 18वीं सीरीज जीतने पर टिकी हैं.
पंत ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में सफल वापसी के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी अपना जलवा दिखाया. उन्हें खेलते हुए देखकर लगता है कि उन्होंने अपने खेल में नए आयाम जोड़े हैं क्योंकि जरूरत पड़ने पर उन्होंने अपने आक्रामक रवैए पर लगाम भी लगाई.
भारतीय प्रशंसक कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे. पहले टेस्ट मैच में रोहित और विराट का बल्ला खामोश रहा. इस मैच में बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने अनुकूल पिच पर अच्छी गेंदबाजी की थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












