
IND vs AUS, Tanush Kotian: मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा फेरबदल... अश्विन की जगह इस खिलाड़ी की एंट्री
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में मुकाबला खेला जाना है. मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. भारतीय टीम में मुंबई के ऑलराउंडर की एंट्री हुई है.
भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर (गुरुवार) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाना है.
... मुंबई के इस ऑलराउंडर की एंट्री
मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई के ऑलराउंडर तनुष कोटियन को इस सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. 26 साल के तनुष दाएं हाथ से ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करते हैं. साथ ही वह अच्छे बल्लेबाज भी हैं. तनुष ने रविचंद्रन अश्विन की जगह ली है. अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
तनुष कोटियन ने 2018-19 के रणजी सीजन के जरिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. कोटियन ने अब तक 33 प्रथम श्रेणी मैचों में 25.70 के एवरेज से 101 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 मौकों पर पारी में पांच विकेट लिए. बैटिंग की बात करें तो उन्होंने 41.21 के एवरेज से 1525 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कोटियन ने 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं.
तनुष कोटियन ने 20 लिस्ट-ए और 33 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. लिस्ट-ए मैचों में कोटियन के नाम पर 43.60 की औसत से 20 विकेट दर्ज हैं. वहीं टी20 मैचों में उन्होंने 20.03 के एवरेज से 33 विकेट झटके हैं. लिस्ट-ए मैचों में तनुष कोटियन ने 90 और टी20 मैचों में 87 रन बनाए हैं.
रणजी ट्रॉफी 2023-24 के सीजन में तनुष ने तुषार देशपांडे के साथ मिलकर एक मेगा रिकॉर्ड बनाया था. बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में तनुष कोटियन (120*) और तुषार देशपांडे (123) ने नंबर 10 और नंबर 11 पोजीशन पर शतक जड़ा था. रणजी ट्रॉफी में पहली बार नंबर-10 और नंबर-11 के बल्लेबाजों ने शतक बनाया.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












