
Ind Vs Aus: पुछल्लों से ही पिट गया ऑस्ट्रेलिया! जडेजा-शमी-अक्षर ने बना डाले पूरी टीम से ज्यादा रन
AajTak
नागपुर टेस्ट की पहली पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त बनाई. रोहित शर्मा के अलावा रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी ने भी कमाल की पारियां खेलीं. कमाल की बात तो ये रही कि भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने ही ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम से ज्यादा रन बना दिए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 पर ही सिमट गई थी और भारतीय स्पिन अटैक के सामने वह टिक नहीं पाई. दूसरी तरफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पहली पारी में कमाल कर दिया और 400 का बड़ा स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया की हालत किस तरह खराब हुई इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने ही ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से ज्यादा रन बना दिए. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी के सामने कंगारू टीम पहली पारी में टिक नहीं पाई और 177 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इन दोनों ने पहली पारी में मिलाकर 8 विकेट लिए थे. अगर टीम इंडिया की बात करें तो उसने पहली पारी में 400 का स्कोर बनाया और 223 रनों की बढ़त हासिल की. पुछल्लों से ही पिट गया ऑस्ट्रेलिया भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की असली हालत खराब टीम इंडिया के लोअर ऑर्डर ने की. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा, नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल और 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद शमी ने कंगारू बॉलर्स की जमकर खबर ली. रवींद्र जडेजा ने 70, अक्षर पटेल ने 84 और मोहम्मद शमी ने 37 रनों की पारी खेली. यानी इन तीनों ने मिलकर कुल 191 रन जोड़े. जो ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 177 से काफी ज्यादा हैं. टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही कंगारू टीम बैकफुट पर नज़र आ रही थी, लेकिन यहां मैच में उसकी हालत काफी ज्यादा खराब दिखी. बता दें कि भारत और नागपुर टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पिच को लेकर हल्ला कर रही थी. ऑस्ट्रेलिया का आरोप था कि भारत स्पिन के मुताबिक विकेट बना रहा है, कंगारू टीम पहली पारी में 177 पर आउट हो गई लेकिन उसी पिच पर टीम इंडिया ने 400 का स्कोर बना दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 8 विकेट स्पिनर्स ने ही लिए हैं.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











