
IND vs AFG 3rd T20 Match Score Update: रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शतक... मैच और सुपर ओवर दोनों टाई, सांस रोक देने वाले मैच में ऐसे जीता भारत
AajTak
भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. शतक लगाने वाले रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. दोनों टीमों के बीच बुधवार को बेंगलुरु में खेला गया सीरीज का तीसरा मैच टाई रहा था. दोनों टीमों ने बराबर 212 रन बनाए. फिर सुपर ओवर भी टाई हुआ. फिर दुसरे सुपर ओवर में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की.
India vs Afghanistan 3rd T20 Match Score Update: भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेली गई. शुरुआती दोनों मैच भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा लिया था. इसके बाद तीसरा और औपचारिक मैच बेंगलुरु में बुधवार (17 जनवरी) को खेला गया.
मगर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला फैन्स की उम्मीदों से कहीं ज्यादा रोमांचक निकला. इस मैच में सबसे पहले भारतीय टीम ने 22 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. तब फैन्स की सांसें अटक गई थीं. मगर उसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड 5वां शतक लगाकर धूम मचा दी.
रोहित-रिंकू के बाद अफगानी बल्लेबाजों ने किया कमाल
साथ ही रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई और भारत का स्कोर 4 विकेट पर 212 रनों तक पहुंचाया. मगर रोमांच यहीं नहीं रुका, बल्कि अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने भी बेंगलुरु के मैदान पर रनों की बौछार कर दी. रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने फिफ्टी जमाई.
आखिर में मोहम्मद नबी ने 16 गेंदों पर 34 और गुरबदीन नाइब ने 23 गेंदों पर 55 रन बनाए. इसके बदौलत अफगान टीम भी 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी थी. इस कारण यह मैच टाई हो गया. इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया.
दोनों टीमों के बीच पहला सुपर ओवर भी टाई हुआ

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











