
IND vs AFG: रोहित शर्मा ने की अश्विन की नकल, इसलिए सुपर ओवर में हुए रिटायर्ड, द्रविड़ सर ने खोला राज
AajTak
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले सुपर ओवर के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी गेंद से पहले पवेलियन लौटने का फैसला किया था. रोहित चाहते थे कि रिंकू सिंह बैटिंग के लिए आएं, जिनकी विकेट्स के बीच दौड़ काफी अच्छी है.
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान डबल सुपर ओवर में जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया. बेंगलुरु में हुए इस मुकाबले में फैन्स को दो-दो सुपर ओवर देखने को मिले. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ, जब दो-दो सुपर ओवर खेले गए.
इस मैच में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी भी लाजवाब रही. पहले सुपर ओवर के दौरान रोहित शर्मा ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आखिरी गेंद से पहले पवेलियन लौटने का फैसला किया. तब भारत को जीत के लिए दो रन बनाने थे. रोहित चाहते थे कि रिंकू सिंह बैटिंग के लिए आएं, जिनकी विकेट्स के बीच दौड़ काफी अच्छी है. हालांकि आखिरी गेंद पर एक रन ही बना और मुकाबला दूसरे सुपर ओवर में चला गया.
रोहित को लेकर द्रविड़ ने कही ये बात
रोहित शर्मा दूसरे सुपर ओवर में भी बल्लेबाजी करने आए, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है. नियमानुसार यदि एक बल्लेबाज सुपर ओवर में आउट हो जाए तो वह अगले सुपर ओवर में बल्लेबाजी नहीं कर सकता है. हालांकि रोहित रिटायर्ड आउट हुए या रिटायर्ड हर्ट, ये स्पष्ट नहीं हो पाया. इस पूरे मामले पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी बड़ा बयान दिया है. द्रविड़ ने कहा कि रोहित ने ऐसा करके अश्विन की याद दिला दी.
द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'खुद को बाहर भेजने का फैसला अश्विन के स्तर की सोच थी. यह अश्विन के लेवल की सोच है. मुझे लगता है कि रोहित काफी शानदार थे. उन्होंने दिखाया है कि वह कितने क्लासिक खिलाड़ी हो सकते हैं. एक समय हमारा स्कोर 20/4 रन था. जब मैं 10वें ओवर के बाद मैदान पर गया, तो हमने पॉजिटिव रहने की ही बात की. हमारी मानसिकता हमेशा कड़ी मेहनत करने और गति निर्धारित करने की होती है. लेकिन इस तरह के खेल में कभी-कभी थोड़ा रुकना पड़ता है क्योंकि आप जानते हैं कि आपको बड़े स्कोर की जरूरत है. अंत में जो बल्लेबाजी की गई, वह काफी स्पेशल था.'
जब लखनऊ के खिलाफ रिटायर्ड आउट हुए अश्विन

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











