
ICC Awards 2023: ICC अवॉर्ड्स में भारत का दबदबा, पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती... देखें पूरी लिस्ट
AajTak
आईसीसी की ओर से साल 2023 लिए अवार्ड्स की लिस्ट जारी की जा चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया. भारत के विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी बड़े अवॉर्ड्स जीतने में कामयाब रहे.
ICC Awards 2023: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से साल 2023 के लिए अवार्ड्स का ऐलान कर दिया गया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुने गए. वहीं इंग्लिश क्रिकेटर नेट-साइवर ब्रंट ने महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवॉर्ड जीता.
वहीं भारत के विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी बड़े अवॉर्ड्स जीतने में कामयाब रहे. कोहली मेन्स ओडीआई क्रिकेटर, जबकि सूर्या मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने हैं. आईसीसी ने सूर्या को तो साल 2023 के लिए टी20 टीम का कप्तान भी चुना, वहीं रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान सेलेक्ट किए गए.
𝗜𝗖𝗖 𝗠𝗲𝗻'𝘀 𝗢𝗗𝗜 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗬𝗲𝗮𝗿 𝟮𝟬𝟮𝟯 It goes to none other than Virat Kohli! 👑🫡 Congratulations 👏👏#TeamIndia | @imVkohli pic.twitter.com/1mfzNwRfrH
खास बात यह है कि आईसीसी अवॉर्ड्स 2023 से पाकिस्तान का पत्ता साफ हो गया. पाकिस्तान का कोई भी प्लेयर (महिला और पुरुष दोनों वर्ग) ना तो अवॉर्ड जीत पाया. साथ ही किसी भी पाकिस्तानी प्लेयर को आईसीसी की टेस्ट, वनडे या टी20 टीम में जगह नहीं मिली. खास बात यह है कि युगांडा और जिम्बाब्वे के प्लेयर्स भी ICC मेन्स T20I टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे.
ICC अवॉर्ड्स 2023 की पूरी लिस्ट- 1. वूमेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर (राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी): नेट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) 2. वूमेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर: हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज) 3. वूमेन्स ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर: चमारी अटापट्टू (श्रीलंका) 4. इमर्जिंग वूमेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर: फोबो लिचफील्ड (ऑस्ट्रेलिया) 5. वूमेन्स एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर: क्वीनटोर एबेल (केन्या)6. मेन्स ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर: विराट कोहली (भारत) 7. मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी): पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) 8. मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर: उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)9. मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर: सूर्यकुमार यादव (भारत) 10. इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर: रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड) 11.मेन्स एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर: बास डी लीडे (नीदरलैंड्स) 12.आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर: रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड) 13. ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड: जिम्बाब्वे
ICC मेन्स T20I टीम 2023: फिल साल्ट, यशस्वी जायसवाल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अल्पेश रमजानी, मार्क अडायर, रवि बिश्नोई, रिचर्ड नगारवा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












