
Hardik Pandya Fitness: अफ्रीका दौरे से भी कटेगा हार्दिक का पत्ता? फिटनेस पर सवाल, NCA जाने की तैयारी
AajTak
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए अब टीम इंडिया में वापसी करना आसान नहीं है. साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली टीम में हार्दिक शामिल होंगे या नहीं, अभी इसपर एक बड़ा सस्पेंस है.
Hardik Pandya Fitness: टी-20 वर्ल्डकप में उम्मीदों पर खरे ना उतरने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही हैं. चोट के बाद वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में बिल्कुल भी बॉलिंग नहीं की थी, वर्ल्डकप में आखिर में जाकर उन्होंने कुछ ओवर ज़रूर डाले. लेकिन हार्दिक की फिटनेस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. यही वजह रही कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार्दिक पंड्या को मौका नहीं मिला. लेकिन हार्दिक के लिए संकट की बात ये है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में शुरू होने वाली विदेशी सीरीज में भी उनके चयन पर संकट हो सकता है. Insidesport की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई की ओर से हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर नज़र रखी जा रही है. लेकिन टीम में वापसी से पहले अब उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी में कुछ वक्त बिताना होगा. एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि काफी कुछ फिटनेस पर निर्भर करता है. हार्दिक को एनसीए जाना चाहिए, बाद में साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर कुछ तय होगा. नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में है, पहले राहुल द्रविड़ ही इसकी जिम्मेदारी संभालते थे. जो अब भारतीय टीम के हेड कोच बन गए हैं, जबकि एनसीए की जिम्मेदारी पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण के हाथ में आ गई है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












