
Happy Birthday Rohit Sharma: 'खुश रहो रोहित भाई..' सूर्यकुमार ने खास अंदाज में हिटमैन को किया बर्थडे विश
AajTak
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हिटमैन के जन्मदिन की बधाई दी है.
टीम इंडिया एवं मुंबई इंडियंस (MI) टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) 35 साल के हो गए. इस खास मौके पर दुनिया भर के क्रिकेटर्स एवं फैन्स रोहित को बर्थडे विश कर रहे है. अब मुंबई एवं भारतीय टीम में रोहित के टीममेट सूर्यकुमार यादव ने भी अपने कप्तान को जन्मदिन की खास अंदाज में बधाई दी है.
सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के साथ वाली फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'हैप्पी बर्थडे कप्तान. जिस तरह से आपने हमेशा मुझे सपोर्ट एवं प्रोत्साहित किया है और सभी युवा खिलाड़ियों के लिए ऐसा करना जारी रखा है, वह आश्चर्यजनक है. हर गुजरते साल के साथ मैं आपके लिए और अधिक सफलता की कामना करता हूं. खुश रहो रोहित भाई.'
रोहित को जीत का तोहफा देगी मुंबई?
उधर मुंबई इंडियंस शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज कर कप्तान रोहित शर्मा को जन्मदिन का तोहफा देना चाहेगी. गौरतलब है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में पांच बार की चैम्पियन टीम अबतक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है. टीम ने अब तक 8 मैच खेले और सभी में उसे हार का सामना ही करना पड़ा है.
खास बात यह है कि लगातार 8 हार के साथ ही मुंबई इंडियंस आईपीएल एक अनचाहा रिकॉर्ड भी कायम कर चुकी है. अब मुंबई लगातार 8 मैच हारने वाली टूर्नामेंट की पहली टीम बन गई है. अब तक कोई भी टीम लगातार इतने मैच नहीं हारी है. इससे पहले 10 बार ऐसा हुआ था कि किसी टीम ने लगातार 7 मैच गंवाए थे.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












