
Happy Birthday Harmanpreet Kaur: महिला क्रिकेट की शान हैं हरमनप्रीत कौर... इस मामले में रोहित-कोहली-धोनी काफी पीछे
AajTak
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. हरमनप्रीत ने अब तक 5 टेस्ट के अलावा 130 वनडे और 161 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. बतौर टी20 कप्तान हरमन का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी बेहतर है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर आज (8 मार्च) अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हरमनप्रीत ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है और उनका शुमार मौजूदा समय की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटरों में होता है. 8 मार्च को ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, ऐसे में हरमनप्रीत के लिए यह दिन और भी खास है.
हरमन की वो यादगार पारी...
हरमनप्रीत कौर का नाम जेहन में आते ही 2017 के महिला वनडे वर्ल्ड कप की याद आ जाती है. उस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हरमन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों में नाबाद 171 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस धमाकेदार पारी में उन्होंने 20 चौके और 7 छक्के जड़े थे. हरमनप्रीत की इस पारी ने महिला क्रिकेट को एक नई दिशा दी थी. एक साल बाद हरमन ने टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. अपनी कप्तानी पारी में उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके जड़े थे.
हरमनप्रीत कौर का जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में हुआ था. हरमन भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानती हैं, जो उनकी बैटिंग में भी साफ नजर आता है. वह दाएं हाथ की आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ ही उपयोगी गेंदबाज भी हैं. हरमन ने अपने 20वें जन्मदिन से एक दिन पहले अपना वनडे डेब्यू (पाकिस्तान के खिलाफ) किया था. फिर टी20 वर्ल्ड कप 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से उन्होंने अपना टी20 डेब्यू किया.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












