
GST कट और फेस्टिव का कॉम्बो! भारतीयों ने की रिकॉर्ड खरीदारी, बिक गए 40.24 लाख वाहन
AajTak
Vehicle Sales in October: अक्टूबर महीने में देश भर में 40.24 लाख वाहनों की बिक्री हुई है. इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा कारक रहा GST 2.0 का लागू होना. सरकार द्वारा एंट्री-लेवल टू-व्हीलर और स्मॉल कारों पर जीएसटी दरों में कमी से वाहन खरीदना पहले से कहीं अधिक किफायती हो गया.
इंडियन ऑटो सेक्टर के लिए बीता अक्टूबर अद्भुत रहा है. गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST 2.0) में हुए सुधार के बाद वाहनों की कीमत में ऐसी गिरावट आई कि लोग शोरूम की ओर दौड़ पड़े. इस दौरा फेस्टिव सीजन ने वाहनों की बिक्री जबरदस्त हवा दी. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन्स (FADA) की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2025 में भारत में कुल वाहन रजिस्ट्रेशन 40.24 लाख यूनिट तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 40.5 प्रतिशत ज्यादा है. यह अब तक का सबसे ऊंचा मासिक आंकड़ा है, जिसने दोपहिया और पैसेंजर व्हीकल दोनों ही सेगमेंट में इतिहास रच दिया है.
दशहरा से दिवाली तक 42 दिनों की फेस्टिव विंडो ने बिक्री को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचाया. सेगमेंट के अनुसार, पैसेंजर व्हीकल्स में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 5.57 लाख यूनिट तक पहुंच गया. यानी लोगों ने इस दौरान जमकर कार खरीदारी की. वहीं दोपहिया वाहनों ने तो 51.8 प्रतिशत की विस्फोटक ग्रोथ के साथ 31.5 लाख यूनिट्स की ऐतिहासिक बिक्री दर्ज की.
कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट 17.7 प्रतिशत बढ़ा, ट्रैक्टरों में 14.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि तीन-पहिया वाहनों की बिक्री 5.4 प्रतिशत ऊपर रही. हालांकि, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट सेगमेंट को 30.5 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा.
FADA के अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने कहा, “अक्टूबर 2025 भारत के ऑटो रिटेल इतिहास का एक मील का पत्थर बना, जहां टैक्स सुधारों और त्योहारों ने मिलकर रिकॉर्डतोड़ नतीजे दिए.” उन्होंने कहा कि 40.5 प्रतिशत की जबरदस्त ग्रोथ ने ग्राहकों के विश्वास और आर्थिक विकास, दोनों की मजबूती को साबित किया है.
अक्टूबर की इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा कारक रहा GST 2.0 का लागू होना. सरकार द्वारा एंट्री-लेवल टू-व्हीलर और स्मॉल कारों पर जीएसटी दरों में कमी से वाहन खरीदना पहले से कहीं अधिक किफायती हो गया. इस टैक्स कटौती ने खासकर उन फस्ट टाइम बायर्स को आकर्षित किया जो बजट के चलते वाहन खरीदने से कतरा रहे थें. यह सुधार फेस्टिव सीजन से ठीक पहले लागू हुआ और उपभोक्ताओं के लिए ‘सेंटिमेंट टू एक्शन’ का सीधा मौका बन गया.
FADA की रिपोर्ट के अनुसार, “GST 2.0 का प्रभाव ट्रांसफॉर्मेशनल साबित हुआ. छोटी कारों पर कम जीएसटी ने हर वर्ग को वाहन खरीदारी का मौका दिया. यह बदलाव ऑटो रिटेल ग्रोथ को लंबे समय तक स्थिरता देने वाला साबित होगा.” इस नए टैक्स स्ट्रक्चर को “सिंपलर टैक्स, स्ट्रांगर ग्रोथ” के कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है, जो आने वाले सालों में मिडल-क्लास कंजम्प्शन को और बढ़ावा देने वाला है.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










