)
F-35 से Su-57 तक! ये फाइटर जेट्स खुद पहचान लेते हैं खतरा, इन पर हमला करना हो गया नामुमकिन; जानें वजह
Zee News
Infrared Smart Skin Fighter Jets: दुनिया में आज के समय में कई खतरनाक फाइटर जेट्स मौजूद है. दुनिया तकनीकी क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही है जिसको लेकर फाइटर जेट्स को भी लगातार एडवांस किया जा रहा है. नई पीढ़ी के फाइटर जेट्स में अब ऐसी टेक्नोलॉजी लगाई जा रही है, जो विमान के चारों ओर के खतरों का पता लगाएगी.
Infrared Smart Skin Fighter Jets: दुनिया की हवाई ताकत आज रडार पर निर्भर नहीं रह गई है. कई ऐसे फाइटर जेट हैं जो इंफ्रारेड स्मार्ट स्किन से लैस किए जा रहे हैं. इस तकनीक से फाइटर जेट्स को उड़ते हुए सभी दिशाओं के खतरों का पता चल जाएगा. यह तकनीक विमान को दुश्मन की मिसाइल या विमान को तुरंत पहचानने में मदद करती है. इस रिपोर्ट में हम आपको उन फाइटर जेट्स के बारे में बताएंगे जो इंफ्रारेड स्मार्ट स्किन तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं.
More Related News
