)
KF-21 बोरामे मचाएगा ग्लोबल तहलका! सस्ता, घातक और पॉलिटिक्स-फ्री; अमेरिका-रूस की नींद उड़ाएगा फाइटर जेट
Zee News
KF-21 Borame Fighter jet: सस्ता, घातक और पॉलिटिक्स-फ्री फाइटर जेट की दुनिया के बाजार में एंट्री होने वाली है. इस नए फाइटर जेट से अमेरिका, रूस, चीन और फ्रांस जैसे डिफेंस एक्सपोर्टर की नींद उड़ने वाली है. फाइटर जेट के प्रोडक्शन में घुसते ही कई देशों ने इंट्रेस्ट दिखाया है.
KF-21 Borame Fighter jet: डिफेंस मार्केट में दक्षिण कोरिया का KF-21 बोरामे फाइटर जेट तहलका मचाने के लिए तैयार है. इस फाइटर जेट का कॉन्सेप्ट पहली बार सियोल में DX Korea-2023 डिफेंस एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था, लेकिन अब यह फाइटर जेट कॉन्सेप्ट से निकलकर असली हवाई युद्ध के लिए तैयार है. दक्षिण कोरिया KF-21 के सफल निर्माण के बाद अब प्रोडक्शन की दिशा में बढ़ रहा है. इतना ही नहीं दक्षिण कोरिया ने अपने इरादे जाहिर किए हैं, कि इस फाइटर जेट को वह ग्लोबल स्टार बनाना चाहता है.
More Related News
