)
F-35 बना 'दैत्य'! TR3 और Block 4 अपग्रेड से 25 गुना बढ़ी ताकत, NATO के हर मिशन में गाड़ चुका दुश्मनों के सीने पर झंडा
Zee News
America F35 Lightning ii Tr3 Block4: अमेरिका का F-35 फाइटर जेट लगातार अपनी ताकत दिखा रहा है. यह लड़ाकू विमान न सिर्फ दुश्मन की नजर से बच सकता है, बल्कि हवा, जमीन और समुद्र हर जगह पर वार करने की योग्यता रखता है. Lockheed Martin कंपनी भी इसे लगातार अपग्रेड कर रही है ताकि यह आने वाले भविष्य के खतरों से भी निपटा जा सके.
America F35 Lightning ii Tr3 Block4: हाल ही में अमेरिका के F-35 जेट्स ने कई अहम मिशनों में हिस्सा लिया था. कभी ईरान के ऊपर गुप्त मिशन किया तो कभी रेड सी में हूती ड्रोन्स को मार गिराया. बता दें कि इजराइल के Rising Lion ऑपरेशन में भी इन जेट्स ने काफी अहम भूमिका निभाई थी. यह जेट रात में बिना रडार में आए उड़ान भर सकते हैं, साथ ही सटीक निशाना और दुश्मन के एयरस्पेस में आसानी से घुसने की योग्यता रखते हैं.
More Related News
