)
F-117 Nighthawk VS F-22 Raptor: कैसे बदली स्टील्थ टेक्नोलॉजी की परिभाषा, इस घातक जेट में सेल्फ-हीलिंग तकनीक!
Zee News
F-117 Nighthawk VS F-22 Raptor: 1980 के दशक में F-117 नाइटहॉक में पहली बार दुनिया को स्टील्थ टेक्नोलॉजी के बारे में बताया था. वहीं F-22 रैप्टर ने फिर इस तकनीक को और भी एडवांस बनाया और आसमान में एकतरफा राज किया. देखा जाए तो आज स्टील्थ टेक्नोलॉजी केवल छिपने के लिए नहीं बल्कि डोमिनेट करने वाली ताकत मानी जाती है.
F-117 Nighthawk VS F-22 Raptor: आज हम आपको 2 अमेरिकी लड़ाकू विमानों के बारे में बताने वाले हैं जोकि F-117 और F-22 है. ऐसा माना जाता है कि एक ने स्टील्थ युग की शुरुआत की थी दूसरे ने उसे नई बहुत ऊंचाईयों तक पहुंचा दिया है. आइए आज हम समझते हैं कि कैसे पिछले तीन दशकों में सटील्थ तकनीक में बदलाव आया है.
More Related News
