
Everton Weekes: 75 साल से कायम है वेस्टइंडीज के इस दिग्गज का 'महारिकॉर्ड', करीब पहुंचकर चूक गया था ये भारतीय खिलाड़ी
AajTak
'थ्री डब्ल्यू' (Three Ws') के नाम से विख्यात तिकड़ी के आखिरी बल्लेबाज एवर्टन वीक्स ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो अब तक नहीं टूटा है. उन्होंने टेस्ट की लगातार पारियों में सर्वाधिक शतक (5) जमाए थे. वीक्स ने अपने इस रिकॉर्ड का 5वां शतक 75 साल पहले आज के ही दिन (3 जनवरी, 1949) कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पूरा किया था.
Hundreds in consecutive innings: 'थ्री डब्ल्यू' (Three Ws') के नाम से विख्यात तिकड़ी के आखिरी बल्लेबाज एवर्टन वीक्स ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो अब तक नहीं टूटा है. एवर्टन वीक्स टेस्ट की लगातार पारियों में सर्वाधिक शतक (5) जमाए थे. यह रिकॉर्ड अब तक अटूट है. वीक्स ने अपने इस रिकॉर्ड का 5वां शतक 75 साल पहले आज के ही दिन (3 जनवरी, 1949) कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पूरा किया था.
सबसे बड़ी बात है कि अब तक किसी ने इस रिकॉर्ड की बराबरी तक नहीं की है. एक बार पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए थे, लेकिन वो दहलीज पर पहुंचकर फेल हो गए थे. मौजूदा भारतीय टीम के हेड कोच की भूमिका निभा रहे द्रविड़ ने 2002 में लगातार 4 पारियों में शतक जमाए थे, लेकिन 5वीं पारी में वह इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए थे.
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज सर वीक्स ने सर क्लाइव वाल्कॉट और सर फ्रैंक वॉरेल के साथ मिलकर पचास के दशक में विश्व क्रिकेट का सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम तैयार किया था. उन्हें कैरेबियाई क्षेत्र में खेलों का ‘जनक’ भी कहा जाता है.
बता दें कि एवर्टन वीक्स ने जो 5 लगातार शतक जमाए थे, उनमें से पहला शतक 1948 में किंग्सटन में इंग्लैंड के खिलाफ (141 रन) लगाया था. इसके बाद उन्होंने अगले 4 शतक टीम इंडिया के खिलाफ लगातार पारियों में जमाए थे. उन्होंने भारत के खिलाफ दिल्ली (128), मुंबई (194) और कोलकाता (162, 101 दोनों पारी) टेस्ट में शतक जमाए थे. वह छठी पारी में शतक जमाने जमाने के करीब थे, लेकिन मद्रास (चेन्नई) में खेले गए मैच में 90 रनों पर आउट हो गए थे.
लगातार पारियों में टेस्ट शतक लगाने वाले प्लेयर
5 पारियों में 5 शतक - एवर्टन वीक्स 4 पारियों में 4 शतक - राहुल द्रविड़ (भारत), जैक फिंगलटन (ऑस्ट्रेलिया) और एलन मेलविले (साउथ अफ्रीका)

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












