)
Electronic Warfare का तोड़! अमेरिकी सेना ने लॉन्च किया ‘स्पूफिंग प्रूफ’ नेविगेशन सिस्टम; MAPS GEN II का जलवा
Zee News
MAPS GEN II Navigation System: अमेरिकी सेना ने अपने सैनिकों के लिए एक नए और एडवांस्ड नेविगेशन सिस्टम को तैयार किया है. इसे Mounted Assured Positioning, Navigation and Timing System (MAPS) GEN II कहा जाता है.
Pentagon Advanced Defense System: अमेरिकी सेना के अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों को अब नए MAPS GEN II हार्डवेयर से लैस किया जाएगा. यह पुराने GEN I सिस्टम का अपग्रेडेड वर्जन होने वाला है. बता दें कि यह कठिन परिस्थितियों में भी नेविगेशन और कम्युनिकेशन की सुविधा देने में सक्षम है. जब GPS सिग्नल कमजोर या बाधित हो जाते हैं तो यह काफी मददगार हो सकता है. साथ ही यह Electronic Warfare जैसे खतरों से भी सुरक्षा करने में सक्षम होता है.
More Related News
