
DUSU चुनाव में पहली बार उतरेगा AAP का छात्र संगठन ASAP, सौरभ भरद्वाज ने किया ऐलान
AajTak
इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) का छात्र संगठन ASAP भी दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में उतरेगा. इसका ऐलान आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कर दिया है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी का छात्र संगठन भी मैदान में उतरेगा. AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने इसकी घोषणा की है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एबीवीपी और एनएसयूआई ने कैंपस को सालों तक एक निजी ठेके की तरह चलाया, जहां पर सेटिंग करके बारी-बारी से डूसू छात्रसंघ पर कब्जा जमाए बैठे रहे. लेकिन कभी भी छात्रों के हितों की आवाज बुलंद नहीं है.अब यह सब चलने वाला नहीं है क्योंकि इस बार आम आदमी पार्टी का छात्र संगठन Association of Students for Alternative Politics एसैप (ASAP) डूसू छात्र संघ चुनाव लड़ेगा.
छात्रों के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगा ASAP उन्होंने कहा कि फीस वृद्धि, हॉस्टल और लैब की कमी, महिला सुरक्षा और भेदभाव जैसे छात्रों के मुद्दों पर सालों से चुप्पी छाई रही है. अब ये सब चलने वाला नहीं है. एसैप छात्रों के इन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगा. ASAP सिर्फ चुनाव ही नहीं लड़ेगा, बल्कि एबीवीपी और एनएसयूआई की गुंडागर्दी वाली राजनीति को सीधी चुनौती देगा.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एसैप मानता है कि छात्र राजनीति कोई बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की जागीर नहीं हो सकती. नेतृत्व उस छात्र के हाथ में होना चाहिए, जो पढ़ाई में अच्छा है, मेहनती है, ईमानदार है और अपने कॉलेज व विश्वविद्यालय को बेहतर बनाना चाहता है.
पारदर्शी तरीके से मिलेगा छात्रों को टिकट अब चुनाव लड़ने के लिए न किसी रसूखदार नेता के दरवाजे पर खड़ा होना पड़ेगा, न पैसा या जाति पूछी जाएगी, न बैकग्राउंड. एसैप ने टिकट प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और लोकतांत्रिक बना दिया है. हर छात्र को मौका मिलेगा, चाहे वो किसी भी भाषा, धर्म, जाति या आर्थिक पृष्ठभूमि से आता हो.
ऐसे बन सकते हैं ASAP से उम्मीदवार सौरभ ने बताया कि जो भी छात्र डूसू या कॉलेज यूनियन का चुनाव लड़ना चाहता है, उसे सिर्फ तीन आसान स्टेप पूरे करने होंगे. पहला- एक पंजीकरण फॉर्म भरना होगा. जिसकी आखिरी तारीख 25 अगस्त है. दूसरा- एक मिनट का वीडियो या ऑडियो जिसमें वह अपने मुद्दों को साफ-साफ रखे और तीसरा- 200-500 शब्दों में अपना एजेंडा बताए.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











