
David Warner: साउथ इंडियन गाने पर वॉर्नर ने किया डांस, कोहली बोले- यार, ठीक तो हो?
AajTak
डेविड वॉर्नर भले ही इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ एशेज सीरीज में व्यस्त हों. लेकिन वह सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का मनोरंजन करने से नहीं चूकते हैं. शनिवार को इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जोरदार जीत के बाद वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया.
David Warner: डेविड वॉर्नर भले ही इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ एशेज सीरीज में व्यस्त हों. लेकिन वह सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का मनोरंजन करने से नहीं चूकते हैं. शनिवार को इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जोरदार जीत के बाद वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में वॉर्नर ने आगामी फिल्म पुष्पा के नए रिलीज हुए ट्रैक 'आई बिड्डा इधि ना अड्डा' में साउथ इंडियन फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन के रूप को कॉपी किया है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












