
David Warner: एंजेलो मैथ्यूज को बैटिंग करने में हो रही थी तकलीफ, डेविड वॉर्नर ने ऐसे ढूंढ निकाला समाधान
AajTak
ज्योफ लेमन पीले रंग की शर्ट पहनकर साइट स्क्रीन के ऊपर मौजूद कमेंट्री बॉक्स में घूम रहे थे जिसके चलते एंजोलो मैथ्यूज को बैटिंग करते वक्त परेशान हुई. ऐसे में मैथ्यूज ने फील्डिंग कर रहे डेविड वॉर्नर से मदद मांगी.
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गॉल में खेला रहा है. पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने की है. खेल के दूसरे दिन एक बेहद ही दिलचस्प वाकया देखने को मिला जिसके केंद्र-बिंदु ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर रहे.
वॉर्नर ने ब्रॉडकास्टर अपना मैसेज पहुंचाने के लिए शानदार तरीका अपनाते हुए स्टंप माइक का प्रयोग किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल ऑस्ट्रेलियन कमेंटेटर ज्योफ लेमन पीले रंग की शर्ट पहनकर साइट स्क्रीन के ऊपर मौजूद कमेंट्री बॉक्स में घूम रहे थे जिसके चलते श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजोलो मैथ्यूज को बैटिंग करते वक्त परेशान हुई. ऐसे में मैथ्यूज ने फील्डिंग कर रहे डेविड वॉर्नर से इसके लिए मदद मांगी क्योंकि वॉर्नर ज्योफ लेमन को भली-भांति पहचानते थे.
ऐसे में स्टंप माइक में बोलते हुए वार्नर ने कहा, 'ब्रॉडकास्टर, क्या आप ज्योफ लेमन को बैठने के लिए कह सकते हैं. उनके द्वारा पहने गए पीले रंग की शर्ट की वजह से बल्लेबाज को परेशानी हो रही है, प्लीज. वॉर्नर की बात सुनकर कमेंट्री बॉक्स में जमकर ठहाके लगते है. बाद में दूसरे दिन के अंतिम ओवर में लेमन बल्लेबाज की दृष्टि से दूर खड़े दिखाई दिए.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 364 रन
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 364 रनों पर ही सिमट गई. स्टीव स्मिथ ने नाबाद 145 रन बनाए, जिसमें कुल 16 चौके शामिल रहे. और उसने 70 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे. वहीं मार्नस लाबुशेन ने भी 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल थे.
जवाब में दिनेश चांदीमल के शानदार शतक की बदौलत खेल के तीसरे दिन श्रीलंका का स्कोर चार सौ रनों के ऊपर पहुंच चुका था. चांदीमल के अलावा कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 86 और कुसल मेंजिस ने 85 रनों की पारी खेली है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










