
Danish Kaneria Pakistan Team: 'मेरे साथ हर दिन...', पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया का छलका दर्द
AajTak
दानिश कनेरिया ने एक बार फिर पाकिस्तानी टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कनेरिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद का पुराना वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अहमद शहजाद श्रीलंकाई खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान को धर्म परिवर्तन करने की सलाह दे रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. कनेरिया ने एक बार फिर पाकिस्तानी टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कनेरिया ने अहमद शहजाद का पुराना वीडियो शेयर करके बताया कि उनके साथ ड्रेसिंग रूम से लेकर मैदान तक खराब बर्ताव होता था और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जाता था. दानिश ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें श्रीलंकाई दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान और पाकिस्तानी क्रिकेट अहमद शहजाद दिख रहे हैं.
वीडियो में शहजाद कह रहे हैं, 'यदि आप गैर-मुस्लिम हैं और मुस्लिम बन जाते हैं, तो आप जीवन में कुछ भी करिए सीधे स्वर्ग में जाएंगे. इसपर दिलशान मुस्कुराते हुए कुछ कहते हैं और उन्हें जवाब मिलता है, 'तो फिर आग के लिए तैयार रहो.' दानिश कनेरिया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'चाहे वह ड्रेसिंग रूम हो, खेल का मैदान हो या डाइनिंग टेबल, मेरे साथ हर दिन ऐसा होता था.'
Be it the dressing room, the playground or the dining table, this happened to me every day. pic.twitter.com/vdv5NpBKxq
यह वीडियो साल 2014 में दांबुला में खेले गए श्रीलंका-पाकिस्तान वनडे मैच का था. आपको बता दें कि तिलकरत्ने दिलशान के पिता मुस्लिम हैं, जबकि मां बौद्ध हैं. दिलशान का जन्म के वक्त नाम तुवान मोहम्मद दिलशान था. हालांकि जब दिलशान ने 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की तब अपना नाम तिलकरत्ने मुदियांसेलगे दिलशान रख लिया था. दिलशान अपने भाई-बहनों की तरह अपनी मां के धर्म का ही पालन करते थे.
PAK के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं कनेरिया
दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सिर्फ दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं. इससे पहले कनेरिया के चचेरे भाई अनिल दलपत भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अनिल के अन्य दो चचेरे भाई भरत कुमार और महेंद्र कुमार भी पाकिस्तान में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं. देखा जाए तो सिर्फ 7 ऐसे गैर-मुस्लिम क्रिकेटर हुए जिन्होंने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर प्रतिनिधित्व किया.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












