
Chaturgrahi Rajyog 2026 Rashifal: बसंत पंचमी पर मकर राशि में बनेगा चतुर्ग्रही राजयोग, इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत
AajTak
Chaturgrahi Rajyog 2026 Rashifal: बसंत पंचमी 2026 पर चतुर्ग्रही राजयोग बन रहा है जिसमें मकर राशि में बुध, शुक्र, सूर्य और मंगल का संयोग शामिल है. इस दिन बुधादित्य योग, लक्ष्मी नारायण योग और शिवयोग भी बनेंगे, जो कुछ राशियों के लिए धन, ज्ञान और मान-सम्मान के अवसर लेकर आएंगे.
Chaturgrahi Rajyog 2026 Rashifal: इस साल बसंत पंचमी का पर्व 23 जनवरी को मनाया जाएगा और इस दिन ग्रहों की चाल बेहद खास रहने वाली है. ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, बसंत पंचमी पर एक नहीं बल्कि एक साथ कई शुभ योग बन रहे हैं, जो कुछ राशियों के लिए भाग्य के दरवाजे खोल सकते हैं. पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन मकर राशि में बुध, शुक्र, सूर्य और मंगल एक साथ राजयोग का निर्माण करेंगे, जिससे चतुर्ग्रही योग बन रहा है. इसके अलावा, इस दिन बुधादित्य योग, लक्ष्मी नारायण योग और मंगल अपनी उच्च राशि मकर राशि में बैठे होंगे, जिससे रुचक राजयोग बनेगा. इस दिन शिवयोग का भी संयोग रहेगा, जो इस पर्व को और अधिक फलदायी बना रहा है. इन सभी ग्रह योगों का असर खास तौर पर कुछ राशियों पर देखने को मिलेगा, जिन्हें धन, ज्ञान और मान-सम्मान तीनों का लाभ मिल सकता है. तो आइए जानते हैं कि उन लकी राशियों के बारे में.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए यह बसंत पंचमी भाग्य में नई चमक लेकर आ सकती है. इस समय चंद्रमा और गुरु की स्थिति आपके भाग्य भाव को मजबूत कर रही है, जिससे किस्मत का पूरा साथ मिलने की संभावना है. पढ़ाई से जुड़े लोगों को इस दौरान अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. अगर आप किसी परीक्षा या प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, तो मेहनत रंग ला सकती है. पारिवारिक स्तर पर पिता का सहयोग मिलेगा और पैतृक मामलों में भी फायदा हो सकता है. साथ ही आपका झुकाव धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों की ओर बढ़ेगा, जिससे मानसिक शांति मिलेगी.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय मन को सुकून देने वाला साबित हो सकता है. लंबे समय से चला आ रहा मानसिक दबाव अब कम होता नजर आएगा. संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपको खुश कर सकती है. जो लोग कला, लेखन, डिजाइन या किसी रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके काम की सराहना हो सकती है. पहले की गई मेहनत का फल अब धीरे-धीरे मिलने लगेगा, जिससे आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
धनु राशि

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











