
Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी टीम इंडिया! पूर्व PCB चीफ का बड़ा बयान
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में प्रस्तावित है. हालांकि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों के चलते शायद ही पाकिस्तान की यात्रा करे. पीसीबी के पूर्व चीफ खालिद महमूद का भी मानना है कि भारतीय टीम शायद ही पाकिस्तान जाए.
Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की टेंशन बढ़ चुकी है. इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि भारतीय टीम खराब कूटनीतिक एवं राजनीतिक संबंधों के चलते पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. हालांकि इस पर अंतिम फैसला भारत सरकार को ही करना है. भारत के पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने पर टूर्नामेंट का आयोजन 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत हो सकता है.
आईसीसी बोर्ड की बैठक कोलंबो में हो रही है, जिसमें चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर स्थिति कुछ हद तक साफ हो सकती है. भारत ने पिछले साल हुए एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. इसके बाद एशिया कप 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत हुआ था. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाती है, तो चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले यूएई में शिफ्ट हो सकते हैं.
पीसीबी के पूर्व चीफ ने दिया बड़ा बयान!
पीसीबी के पूर्व चेयरमैन खालिद महमूद का भी मानना है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने की संभावना बेहद कम है. उन्होंने कहा, 'इसकी बहुत कम संभावना है कि वे पाकिस्तान में खेलने के लिए सहमत होंगे. भारत सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और उसका काफी दबदबा है. अगर वे पाकिस्तान में अपनी टीम नहीं भेजते हैं तो मुझे लगता है कि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश भी उनकी राह पर चलेंगे.'
खालिद महमूद 1989 और 1999 में दो बार पाकिस्तान के जूनियर और सीनियर टीम मैनेजर के रूप में भारत जा चुके हैं. उन्होंने कहा, 'भारत अगर पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा तो चैम्पियंस ट्रॉफी का राजस्व प्रभावित होगा. इसके आयोजन का खर्च बढ़ेगा और मुनाफा कम होगा.'













