
Canada Squad For T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए कनाडा की टीम का ऐलान... यह पाकिस्तानी बना कप्तान, भारतीय खिलाड़ियों की भी भरमार
AajTak
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए कनाडा ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर साद बिन जफर करेंगे. कनाडा की वर्ल्ड कप टीम में भारतीय मूल के कई खिलाड़ी शामिल हैं.
आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप यूएसए और वेस्टइंडीज में 1 जून से लेकर 29 जून तक खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड के लिए स्क्वॉड घोषित करने का सिलसिला जारी है. अब कनाडा ने भी इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
साद बिन जफर की मिली टीम की कप्तानी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कनाडा टीम की कप्तानी ऑलराउंडर साद बिन जफर करेंगे. 37 साल के साद का जन्म पाकिस्तान के गुजरांवाला में हुआ था. साद ने 2021 में पनामा के खिलाफ मैच में चार ओवर्स के स्पैल में बिना कोई रन दिए दो विकेट लिए थे. टी20 इंटरनेशनल में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी गेंदबाज ने अपने कोटे के चार ओवरों में एक भी रन नहीं दिया था. साद का ये रिकॉर्ड आज भी कायम है. कनाडा की वर्ल्ड कप टीम में रविंदरपाल सिंह और नवनीत धालीवाल समेत भारतीय मूल के लगभग आधा दर्जन खिलाड़ी भी शामिल हैं.
🚨 TEAM CANADA Squad for the @icc @t20worldcup 🚨 Let’s go! 🇨🇦#t20worldcup #icc #cricketcanada pic.twitter.com/0CRjrMkwOL
कनाडा की टीम में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज आरोन जॉनसन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कलीम सना भी शामिल हैं. वहीं निखिल दत्ता और श्रीमंथा विजयरत्ने को जगह नहीं मिली है. जबकि तजिंदर सिंह ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर शामिल किए हैं और वह टीम के साथ यात्रा करेंगे. कनाडा ने रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर आदित्य वरदराजन, अम्मार खालिद, जतिंदर मथारू और परवीन कुमार को जगह दी है.
टी20 विश्व कप में कनाडा भारत के ग्रुप है. कनाडा का पहला मैच 1 जून यूएसए के खिलाफ होगा. फिर वह 7 जून को आयरलैंड, 11 जून को पाकिस्तान और 15 जून को भारत का सामना करेगा. आईसीसी के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप टीम में बदलाव की आखिरी डेडलाइन 25 मई तक है. इसके बाद किसी बदलाव के लिए आईसीसी की टेक्निकल टीम से मंजूरी लेनी होगी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












