
Bapu Nadkarni: सबसे 'कंजूस' गेंदबाज,131 गेंदों में नहीं दिया एक भी रन... 60 साल पहले बना था ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बापू नादकर्णी के नाम एक अद्भुत रिकॉर्ड हैं. उन्हें सबसे कंजूस गेंदबाज के तौर पर हमेशा याद किया जाएगा. वह एक टेस्ट में लगातार 131 गेंदों में एक भी रन नहीं देने का कीर्तिमान रखते है.
Bapu Nadkarni bowled 21 consecutive maiden overs: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बापू नादकर्णी के नाम एक अद्भुत रिकॉर्ड हैं. वह एक टेस्ट में लगातार 131 गेंदों में एक भी रन नहीं देने का कीर्तिमान रखते है. उन्हें सबसे 'कंजूस' गेंदबाज के तौर पर हमेशा याद किया जाएगा. बापू नादकर्णी ने 60 साल पहले आज (12 जनवरी, 1964) ही यह कारनामा किया था.
बापू ने अंग्रेजों को रन के लिए तरसाया था
बापू ने अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी की बदौलत 1964 में तत्कालीन मद्रास (चेन्नई) के कॉरपोरेशन स्टेडियम में अंग्रेजों को रन के लिए तरसाया था. यहां खेले गए टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने एक के बाद एक 131 गेंदें फेंकीं, जिन पर एक भी रन नहीं बना. उस पारी में उन्होंने कुल 32 ओवरों में 27 मेडन फेंके, जिनमें लगातार 21 मेडन ओवर (6 गेंदों का एक ओवर) थे. और 5 रन ही दिए. उनका गेंदबाजी विश्लेषण रहा- 32-27-5-0.
मद्रास टेस्ट: बापू नादकर्णी के चार स्पेल
पहला स्पेल: 3-3-0-0 दूसरा स्पेल: 7-5-2-0 तीसरा स्पेल: 19-18-1-0 चौथा स्पेल: 3-1-2-0
उनकी हैरान कर देने वाली खासियत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












