
Bapu Nadkarni: सबसे 'कंजूस' गेंदबाज,131 गेंदों में नहीं दिया एक भी रन... 60 साल पहले बना था ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बापू नादकर्णी के नाम एक अद्भुत रिकॉर्ड हैं. उन्हें सबसे कंजूस गेंदबाज के तौर पर हमेशा याद किया जाएगा. वह एक टेस्ट में लगातार 131 गेंदों में एक भी रन नहीं देने का कीर्तिमान रखते है.
Bapu Nadkarni bowled 21 consecutive maiden overs: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बापू नादकर्णी के नाम एक अद्भुत रिकॉर्ड हैं. वह एक टेस्ट में लगातार 131 गेंदों में एक भी रन नहीं देने का कीर्तिमान रखते है. उन्हें सबसे 'कंजूस' गेंदबाज के तौर पर हमेशा याद किया जाएगा. बापू नादकर्णी ने 60 साल पहले आज (12 जनवरी, 1964) ही यह कारनामा किया था.
बापू ने अंग्रेजों को रन के लिए तरसाया था
बापू ने अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी की बदौलत 1964 में तत्कालीन मद्रास (चेन्नई) के कॉरपोरेशन स्टेडियम में अंग्रेजों को रन के लिए तरसाया था. यहां खेले गए टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने एक के बाद एक 131 गेंदें फेंकीं, जिन पर एक भी रन नहीं बना. उस पारी में उन्होंने कुल 32 ओवरों में 27 मेडन फेंके, जिनमें लगातार 21 मेडन ओवर (6 गेंदों का एक ओवर) थे. और 5 रन ही दिए. उनका गेंदबाजी विश्लेषण रहा- 32-27-5-0.
मद्रास टेस्ट: बापू नादकर्णी के चार स्पेल
पहला स्पेल: 3-3-0-0 दूसरा स्पेल: 7-5-2-0 तीसरा स्पेल: 19-18-1-0 चौथा स्पेल: 3-1-2-0
उनकी हैरान कर देने वाली खासियत

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











