
Babar Azam Record: विराट कोहली और रोहित शर्मा के क्लब में शामिल होंगे बाबर आजम, पाकिस्तानियों में कोई ऐसा नहीं कर सका
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के पास पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के क्लब में शामिल होने का एक मौका है. यदि बाबर 52 रन बनाते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल करियर में अपने 3 हजार रन पूरे कर लेंगे. बाबर के पास इंग्लैंड के खिलाफ मैच में यह मौका है...
Babar Azam Record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम लगातार रिकॉर्ड के नए आयाम छूते जा रहे हैं. अब उनके पास पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के क्लब में शामिल होने का एक मौका है.
दरअसल, पाकिस्तान टीम इन दिनों अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके अब तक 5 मुकाबले हो चुके हैं. इनमें पाकिस्तान टीम ने 3-2 की बढ़त बना ली है. सीरीज का छठा मैच आज रात को खेला जाएगा.
बाबर आजम 52 रन बनाते ही यह रिकॉर्ड बनाएंगे
इसी छठे मैच में बाबर आजम के पास नया रिकॉर्ड बनाने का मौका है. इस मैच में यदि बाबर 52 रन बनाते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल करियर में अपने 3 हजार रन पूरे कर लेंगे. इसी के साथ वह कोहली और रोहित के क्लब में शामिल हो जाएंगे. जबकि पाकिस्तान क्रिकेट जगत में अब तक कोई भी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सका है. यानी बाबर पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर होंगे.
रोहित के नाम सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन
ओवरऑल बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल करियर में 3 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले पांचवें बल्लेबाज बनेंगे. उनसे पहले कोहली और रोहित के अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. फिलहाल, रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 3694 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












