
Australian Open: ओसाका ने सेरेना को बाहर किया, 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना तोड़ा
AajTak
39 साल की अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स को बड़ा झटका लगा है. उन्हें साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
39 साल की अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स को बड़ा झटका लगा है. उन्हें साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. गुरुवार को 10वीं वरीयता प्राप्त सेरेना को वर्ल्ड नंबर-3 जापान की नाओमी ओसाका ने 6-3 6-4 से मात दी. Great recognizes great. Thanks for treating us to that brilliant battle, @serenawilliams & @naomiosaka 👏#AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/AedkNya8Rp 🚨 Women's singles final locked in 🚨 🇺🇸 @jennifurbrady95 🆚 @naomiosaka 🇯🇵 This is going to be good 🍿#AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/P1uUEhQX9x सेरेना विलियम्स की 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर रिकॉर्ड बराबर करने की कवायद फिर से अधूरी रह गई. इससे पहले 2018 में यूएस ओपन के फाइनल में सेरेना को हराने वाली ओसाका चौथी बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची हैं. इससे उन्होंने अपने विजय अभियान को 20 मैचों तक भी पहुंचा दिया है. ओसाका ने पिछले साल भी यूएस ओपन का खिताब जीता था, जबकि 2019 में वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन बनी थीं.
ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











