
Australia Tour of Pakistan: 24 साल बाद ऐतिहासिक दौरे के लिए पाकिस्तान पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, देखें तस्वीरें
AajTak
विदेशी टीमों के आने से इंकार करने के चलते पीसीब को मुख्य रूप से संयुक्त अरब अमीरात में अपने घरेलू मुकाबले आयोजित करने पड़े. पिछले साल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान में सीरीज खेलने का वादा किया था, लेकिन बाद में पलटी मार ली.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर इस्लामाबाद पहुंच गई है. पैट कमिंस की अगुवाई में टेस्ट स्क्वॉड ने रविवार को पाकिस्तानी धरती पर कदम रखा. ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि सुरक्षा कारणों से टीमें यहां खेलने से परहेज करती आई हैं.
एक पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी ने कहा, 'वे लैंड कर चुके हैं.' ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे पहले ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि कंगारू टीम पाकिस्तान पहुंच गई है.
ऑस्ट्रेलिया टीम चार मार्च से रावलपिंडी में टेस्ट मुकाबले से दौरे का आगाज करेगी. इसके बाद रावलपिंडी (12-16 मार्च) और लाहौर (21-25 मार्च) में बाकी के दो टेस्ट मैच होंगे. वहीं 29 मार्च से पांच अप्रैल के दौरान सीमित ओवरों के मुकाबले खेले जाएंगे. टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के हिस्से के रूप में खेले जाएंगे. वहीं वनडे इंटरनेशनल सीरज आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












