
Asia Cup 2022 Squads: एशिया कप के लिए श्रीलंका ने भी किया टीम का ऐलान, जानें हर टीम का स्क्वॉड
AajTak
एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका ने भी आखिरकार अपनी टीम का ऐलान कर दिया. 27 अगस्त से 11 सितंबर तक चलने वाले एशिया कप में श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा एक क्वालिफायर टीम को भाग लेना है. क्वालिफायर टीम चुनने के लिए चार टीमों का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से ओमान में शुरू हो चुका है.
एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने भी शनिवार (20 अगस्त) को अपनी टीम का ऐलान कर दिया. श्रीलंका ने एशिया कप के लिए 20 खिलाड़ियों के एक भारी भरकम स्क्वॉड का ऐलान किया है जिसकी कप्तानी दसुन शनाका करने जा रहे हैं. श्रीलंकाई टीम की घोषणा के साथ ही सभी टीमों का स्क्वॉड सामने आ चुका है. मौजूदा चैम्पियन भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया था. आइए जानते हैं इन पांच टीमों के स्क्वॉड के बारे में-
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर
पाकिस्तान का स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमाx, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.
बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मोसादिक हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासुम अहमद, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, नुरुल हसन, तस्कीन अहमद.
अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान (उपकप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जदरान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), राशिद खान और समीउल्लाह शिनवारी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











