
Arshdeep Singh: दमदार अर्शदीप सिंह... कैसे 23 साल का ये बॉलर वर्ल्ड कप में भारत का सितारा बन गया
AajTak
टीम इंडिया के युवा बॉलर अर्शदीप सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप में कमला किया है. हर मैच के साथ वह भरोसे पर खरे उतर रहे हैं और अपने परफॉर्मेंस को बेहतर कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में अर्शदीप ने डेथ ओवर्स में मोर्चा संभाला हुआ है.
साल 2011 में भारत ने जब वर्ल्ड कप जीता था, उस जीत में एक बॉलर का काफी बड़ा योगदान था. वह थे बाएं हाथ के बॉलर ज़हीर खान, जिन्होंने भारत के लिए ना जाने कितने मैच विनिंग परफॉर्मेंस की हैं. ज़हीर के रिटायरमेंट के बाद भारत को एक बाएं हाथ के बॉलर की तलाश थी जो मैच जिता सके, वो तलाश पूरी हो गई है. 23 साल के अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया में एंट्री करने के बाद से जिस तरह का खेल दिखाया है, वह शानदार है. ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत जब नहीं हुई थी, तब भारत के लिए एक चिंता का विषय यह था कि जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से कैसे चीज़ें हैंडल की जाएंगी और भारत तेज़ पिचों पर बॉलिंग में कैसे कमाल करेगा. फैन्स को शायद तब सुनने में अजीब लगता कि 23 साल के अर्शदीप सिंह इस वक्त भारतीय पेस बैटरी की अगुवाई करते दिख रहे हैं.
क्लिक करें: पाकिस्तान की जीत ने सेमीफाइनल के समीकरण को उलझाया, भारत पर क्या होगा असर? टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का सितारा अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में अभी तक कमाल किया है. भारत ने चार मैच खेले हैं और हर मैच में उन्होंने विकेट लिया है. इस टूर्नामेंट में अभी तक अर्शदीप सिंह 9 विकेट ले चुके हैं. अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ 3, नीदरलैंड्स-साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ 2-2 विकेट लिए. वर्ल्ड कप में जहां भी भारत फंसता हुआ दिखाई दिया है, उस जगह पर अर्शदीप सिंह ने अभी तक भारत की लाज बचाई है. • बनाम पाकिस्तान- 3/32 • बनाम नीदरलैंड्स- 2/37 • बनाम दक्षिण अफ्रीका- 2/25 • बनाम बांग्लादेश- 2/38
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के बॉलर
अर्शदीप सिंह- 4 मैच, 9 विकेट हार्दिक पंड्या- 4 मैच, 6 विकेट मोहम्मद शमी- 4 मैच, 4 विकेटबुमराह की जगह भर रहे हैं अर्शदीप सिंह कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया था कि जब जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए थे, तब हमने अर्शदीप सिंह से उनके रोल के बारे में बात की थी. अर्शदीप सिंह को बताया गया था कि उन्हें डेथ ओवर्स के लिए तैयार रहना होगा और खुद ज़िम्मेदारी लेनी होगी, वह अभी तक इसपर खरे उतरे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ जब आखिरी ओवर में 20 रन बचाने थे, तब रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह को ही जिम्मेदारी दी थी. कैच छोड़ने के बाद मचा था बवाल बता दें कि अर्शदीप सिंह ने जब एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक कैच टपकाया था, तब उनपर ऑनलाइन काफी हमले किए गए थे. कभी उन्हें खालिस्तानी बुलाया गया तो कभी उन्हें गद्दार कहा गया. एशिया कप के मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के आसिफ अली का कैच टपकाया था, जिसके बाद मैच में भारत की हार हुई थी. जब अर्शदीप पर हमला किया गया, तब विराट कोहली समेत पूरी टीम उनके साथ खड़ी थी और खुले तौर पर उनका समर्थन किया था.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










