
Andrew Cuomo की मुश्किलें बढ़ीं, महिला का आरोप 'New York Governor ने परिवार वालों के सामने किया Kiss'
Zee News
महिला ने कहा कि मुझे जबरन किस करने के बाद गवर्नर एंड्रयू क्यूमो (Andrew Cuomo) रुके और मुझसे कहा कि तुम बहुत खूबसूरत हो. नुकसान के आकलन के समय वह मेरा हाथ पकड़े रहे. इतना ही नहीं उन्होंने घर के बाहर भी मेरे गालों को चूमा.
वॉशिंगटन: न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो (Andrew Cuomo) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक और महिला ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. महिला ने दावा किया है कि गर्वनर ने उसे दबोचा और जबरदस्ती चूमा. यह घटना महिला के घर में उसके परिजनों के सामने हुई. इससे पहले भी कई महिलाएं गवर्नर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगा चुकी हैं. हालांकि, संगीन आरोपों के बावजूद राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने एंड्रयू क्यूमो का इस्तीफा लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि जांच पूरी होने तक सभी को इंतजार करना चाहिए. 55 वर्षीय शेरी विल (Sherry Vill) ने बताया कि 2017 में गवर्नर एंड्रयू क्यूमो बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए मेरे घर आए थे, लेकिन अचानक उन्होंने मुझे दबोचकर चूमना शुरू कर दिया. यह सब कुछ मेरे परिवार के सामने हुआ. उन्होंने अत्यधिक यौन तरीके से मुझे किस किया. मैं शर्मिंदा हुई और उनका मुझे किस करना अटपटा लगा. लेकिन उस समय मैं कुछ भी करने की स्थिति में नहीं थी.More Related News
