
Ajit Wadekar: भारतीय टीम के धांसू कप्तान अजीत वाडेकर... जिन्होंने अंग्रेजों से 2 बार वसूला था लगान
AajTak
भारतीय टीम में एक ऐसे भी कप्तान हुए, जिन्होंने हमारे क्रिकेट इतिहास को यादगार पल दिए. ये वो कैप्टन थे, जो सफलतम भारतीय कप्तानों विराट कोहली, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और कपिल देव से कुछ हटकर रहे. बात हो रही है अजीत वाडेकर की. जिनकी कप्तानी में भारत ने लगातार तीन टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की.
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में जब भी सफलतम कप्तानों का जिक्र होता है तो विराट कोहली, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और कपिल देव जैसे दिग्गजों का नाम सबसे पहले जेहन में आता है. मगर एक ऐसे भी कप्तान हुए, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट इतिहास को सबसे यादगार पल दिए. बात हो रही है अजीत लक्ष्मण वाडेकर की. वाडेकर की आज (1 अप्रैल) 83वीं जयंती है. वाडेकर का जन्म 1 अप्रैल 1941 में मुंबई (तत्कालीन बंबई) में हुआ था. साल 2018 में 77 साल की उम्र में वाडेकर दुनिया को अलविदा कह गए.
वाडेकर ने अपनी कप्तानी में बनाया था ये रिकॉर्ड
अजीत वाडेकर ऐसे पहले भारतीय कप्तान थे, जिनकी कप्तानी में भारत ने लगातार तीन टेस्ट सीरीज जीत हासिल की. उनकी कप्तानी में भारत ने साल 1971 में वेस्टइंडीज को 1-0 (5) और इंग्लैंड को 1-0 (3) से हराया. इसके बाद 1972-73 में वाडेकर की कप्तानी में भारत ने अपने घर पर भी इंग्लैंड को 2-1(5) से मात दी. यानी वाडेकर की कप्तानी में भारत ने अंग्रेजों से दोहरा लगान वसूला. देखा जाए तो वाडेकर ऐसे पहले कप्तान थे, जिनकी कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत हासिल की.
#OnThisDay in 1941, Ajit Wadekar was born. He is most remembered for his exploits as a captain, leading India to historic away series wins against West Indies and England in 1971. pic.twitter.com/RmWo2DYgLo
बात 1971 के ऐतिहासिक वेस्टइंडीज दौरे की करते हैं. उस साल अजीत वाडेकर की कप्तानी में फरवरी-अप्रैल के दौरान भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद वाडेकर की कप्तानी में भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट (6-10 मार्च) को 7 विकेट से जीता, जो वेस्टइंडीज की धरती पर टीम इंडिया पहली टेस्ट जीत थी. फिर भारत ने बाकी के तीन टेस्ट ड्रॉ कराकर सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया. भारत की वेस्टइंडीज में ये पहली टेस्ट सीरीज जीत रही.
उसी सीरीज में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी डेब्यू किया था. गावस्कर ने 4 टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 774 रन (दोहरा शतक सहित 4 शतक और तीन अर्धशतक) बनाए थे. इस दौरान गावस्कर का औसत 154.80 का रहा था. यह आज भी डेब्यू करते हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.








