
Ajit Agarkar Chief Selector: अजीत अगरकर बनेंगे भारतीय टीम के नए चीफ सेलेक्टर? मिला ये बड़ा संकेत
AajTak
BCCI टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर पद के लिए आवेदन भी मांगे थे. जिसकी अंतिम तारीख 30 जून है. 1 जुलाई को इंटरव्यू लिए जाएंगे. इस पद के लिए कई दिग्गजों ने आवेदन किए हैं, लेकिन पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का नाम सबसे आगे चल रहा है.
Ajit Agarkar Chief Selector: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर का पद खाली पड़ा हुआ है. इसके लिए बीसीसीआई ने आवेदन भी मांगे थे. आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून है. इसके बाद 1 जुलाई को इंटरव्यू के बाद नए चीफ सेलेक्टर के नाम का ऐलान किया जा सकता है. इस पद के लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का नाम सबसे आगे चल रहा है.
मगर इसी बीच एक ट्वीट सामने आया है, जिसने अगरकर के चीफ सेलेक्टर बनने के बड़े संकेत दिए हैं. दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि अगरकर ने दिल्ली टीम में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
अगरकर और वॉट्सन ने दिया इस्तीफा
अगरकर दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ का सदस्य थे. वो हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ बतौर असिस्टेंट गेंदबाजी कोच काम कर रहे थे. दिल्ली फ्रेंचाइजी ने बताया कि अगरकर के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉट्सन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि वॉट्सन का अगला कदम क्या होगा, इसका पता नहीं चल सका है.
दिल्ली कैपिटल्स ने अगरकर और वॉट्सन फोटो शेयर की है. साथ ही लिखा- आप दोनों को वापस बुलाने की हमेशा कोशिश रहेगी. आपके योगदान के लिए धन्यवाद. अजीत और वाटो (शेन वॉट्सन) को भविष्य के लिए शुभकामनाएं. 45 साल के पूर्व तेज गेंदबाज अगरकर ने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमशः 58 विकेट, 288 विकेट और तीन विकेट अपने नाम किए थे.
You’ll always have a place to call home here 💙 Thank You, Ajit and Watto, for your contributions. All the very best for your future endeavours 🙌#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/n25thJeB5B

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












