)
6th जनरेशन तकनीक वाला नया रडार, F-15EX को बनाएगा अगला सुपर फाइटर, दुश्मन की हर चाल होगी नाकाम!
Zee News
APG-82(V)X Radar: अमेरिका की एक कंपनी Raytheon ने F-15EX लड़ाकू विमान के लिए एक नया APG-82(V)X रडार को पेश किया है. यह रडार पहले वाले APG-82(V)1 का एडवांस वर्जन है. इसमें Gallium Nitride तकनीक का इस्तेमाल हुआ है. यह रडार ज्यादा ताकतवर, लंबी रेंज वाला होगा. यह इस तरह से बनाया जाएगा कि यह दुश्मन के पकड़ में ना आए.
APG-82(V)X Radar: APG-82(V)X रडार को अमेरिका की वायुसेना और इंटरनेशनल ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें नई प्रोसेसर यूनिट और पावर सिस्टम शामिल है. हालांकि इसका आकार और फिटिंग वही है, जिससे इसे आसानी से F-15EX में लगाया जाएगा. APG-82(V)X रडार GaN तकनीक पर आधारित है. यही कारण है कि यह कम गर्मी पैदा करता है और ज्यादा वोल्टेज पर काम कर सकता है. इसका मतलब है कि यह रडार ज्यादा दूर तक और ज्यादा पावर के साथ टारगेट पकड़ सकता है.
