)
2000 साल पहले समुद्र में समा गया था पूरा शहर! दुनिया मानती थी सिर्फ कहानी, अब मिल रहे हैं हैरान कर देने वाले सबूत
Zee News
Thonis-Heracleion City: मिस्र की पुरानी कहानियों में थोनिस-हेराक्लिओन शहर का नाम बार-बार आता है, जो आज मौजूद नहीं है. करीब 35 साल पहले इस पुराने शहर के अवशेष मिलना शुरू हुए थे और आज तक इसके हिस्से मिलते रहते हैं.
City Found Buried Under The Sea: दुनिया के इतिहास में कई सभ्यताएं जन्मी और कई नष्ट हो गई. इन सभ्यताओं के सच होने पर अक्सर लोगों के शक होता है. लोग इसे किसी किताब में छपी काल्पनिक कहानियों की तरह ही समझते हैं. अब चाहे पिरामिड हो या ममी मिस्र की धरती रहस्यों से घिरी पड़ी है. बता दें कि मिस्र से जुड़ी एक शहर की अनोखी कहानी है. यह शहर 2,000 साल पहले समुद्र में डूब गया था. अब इसके कई सबूत मिले हैं.
More Related News
