)
हूतियों का नहीं बचेगा नामोनिशान; इजरायल ने की प्रचंड प्रहार की तैयारी, तेल अवीव की सभी उड़ानें रद्द!
Zee News
हूती विद्रोहियों ने इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला बोला था. पलटवार के लिए IDF ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि जवाब कई बार और तेजी से दिया जाएगा.
इजरायल एक ओर हमास के ठिकानों को तबाह कर रहा है, तो दूसरी ओर हूतियों के खात्मे की भी तैयारी में जुट गया है. यह फैसला हूतियों द्वारा बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुए हमले के बाद लिया गया है. जिसकी जिम्मेदारी हूतियों ने ली है. बता दें, इस हमले में 8 लोग घायल हो गए. जिसके बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने वीडियो जारी कर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं, एयर इंडिया समेत कई विदेशी एयरलाइनों ने सुरक्षा कारणों से अपनी उड़ानें तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं.
More Related News
