)
'हिंदू राष्ट्र' बनने की राह पर निकल पड़ा नेपाल, राजशाही की मांग को लेकर सड़कों पर कूच!
Zee News
नेपाल में एक बार फिर राजशाही और हिंदू राष्ट्र की मांग जोर पकड़ रही है.पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह के समर्थन में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और शासन की अस्थिरता से जनता नाराज है. ऐसे में वे अब राजशाही को बेहतर विकल्प मान रहे हैं.
नेपाल में एक बार फिर राजशाही की मांग तेज हो गई है. देश के कोने-कोने से लोग दोबारा नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच नेपाल की सड़कों पर, जिस नाम की सबसे तेज गूंज है, वह नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह का नाम है. यही नाम 2006 में भी गूंजा था, जब नेपाल ने लोकतंत्र का दामन थामा था. और देश को धर्मनिरपेक्ष बनाया था. लेकिन अब ऐसा क्या हुआ कि फिर हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की जा रही है, और बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर क्यों उतर आए. आइए जानते हैं.
More Related News
