)
हवा में पलट देतीं जंग का पासा! फाइटर जेट्स में लगी पंखुड़ियां नहीं होती आम; विमान को बनाती हैं आसमान का शेर
Zee News
Canard Fighter Jets: दुनिया में फाइटर जेट्स को काफी एडवांस तरीके से डिजाइन किया जाता है. आपने दुनिया के कई फाइटर जेट्स में आपने आगे की तरफ छोटी पंखुड़ियां लगी देखी होंगी. लेकिन क्या आप जाने हैं कि इन्हें फाइटर जेट्स में क्यों लगाया जाता है?
Canard Fighter Jets: फाइटर जेट्स में आगे की तरफ लगने वाली पंखुड़ियां को कैनार्ड कहा जाता है. ये पंखुड़ियां दिखने में भले ही छोटी लगती हैं लेकिन हवाई युद्ध में ये काफी बड़ी भूमिका निभाती हैं. ये पंखुड़ियां फाइटर जेट को हवा में तेजी से ऊपर उठने में, तेजी से मुड़ने और स्टॉल की स्थिति से सुरक्षित निकालने में मदद करती हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि फाइटर जेट्स में इन पंखुड़ियों को क्यों लगाया जाता है.
More Related News
