)
स्टील के राक्षस या युद्ध के भगवान? रूस के ये टैंक हैं धरती पर चलते दानव; जानें किन तकनीकों से हैं लैस
Zee News
Russian Advanced Tanks: दुनिया में आज के समय सभी देश लगातार अपनी सैन्य ताकतों को मजबूत कर रहे हैं. दुनिया में जब भी ताकतवर सेना और खतरनाक सैन्य वाहनों की बात होती है, तो रूस का नाम जरूर लिया जाता है. रूस के पास कई खतरनाक हथियार और सैन्य वाहन मौजूद हैं.
Russian Advanced Tanks: रूस दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में से एक है. रूस के पास कई बेहद खतरनाक सैन्य हथियार और वाहन मौजूद हैं. टैंक जमीनी लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. आज के समय दुनिया में कई खतरनाक टैंक मौजूद हैं. रूस भी टैंकों के मामले में काफी ज्यादा आगे है. इस रिपोर्ट में हम आपको दुनिया के सबसे ज्यादा एडवांस रूसी टैंकों के बारे में बताएंगे. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .
More Related News
