)
स्टील्थ vs नॉन-स्टील्थ फाइटर जेट्स, दोनों विमानों में कितना फर्क? जानें कौन है आसमान का असली राजा
Zee News
Stealth vs Non-Stealth Fighter Jets: दुनिया आज तकनीकी क्षेत्र में काफी ज्यादा आगे बढ़ चुकी है. आज लगभग सभी देशों के सैन्य बेड़े में कई खतरनाक फाइटर जेट्स शामिल हैं. आज के फाइटर जेट्स इतने एडवांस हो चुके हैं कि हवा में उड़ने के बाद लगभग गायब हो जाते हैं. लेकिन एक समय पर दुनिया नॉन स्टील्थ जेट्स के ऊपर निर्भर थी.
Stealth vs Non-Stealth Fighter Jets: दुनिया भर की सेनाएं आज के समय में स्टील्थ तकनीक पर निर्भर हो गई हैं. आज का हवाई युद्ध स्टील्थ और नॉन स्टील्थ जेट्स के ऊपर टिक गया है. नॉन स्टील्थ फाइटर जेट्स रडार पर लगभग 10 से 15 वर्ग मीटर की छाप छोड़ते हैं, लेकिन स्टील्थ फाइटर जेट्स इसे घटाकर सिर्फ 0.001 से 0.0015 वर्ग मीटर तक कर देते हैं. इन फाइटर जेट्स को दुश्मन तब तक नहीं पकड़ पाते हैं जब तक फाइटर जेट 10 से 30 किमी की दूरी तक नहीं पहुंच जाता है. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि स्टील्थ जेट्स के क्या फायदे होते हैं जो नॉन स्टील्थ जेट्स में नहीं मिलते हैं.
