
सिर्फ अंकल को ‘थैंक्यू’ बोला... और दिल्ली मेट्रो का सफर बन गया डरावना अनुभव, लड़की ने बताई आपबीती
AajTak
दिल्ली मेट्रो में सफर कर रही 22 साल की छात्रा का एक आम दिन अचानक किसी क्राइम शो की स्क्रिप्ट जैसा बन गया. गलती बस इतनी थी कि उसने एक अंकल को थैंक्यू कह दिया, लेकिन वही ‘थैंक्यू’ उसके लिए सबसे बड़ी गलती साबित हुआ. स्टेशन पर उतरते ही वही अंकल उसका पीछा करने लगे और सवाल-जवाब का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ जिसने इस सफर को डर और बेचैनी की कहानी बना डाला.
दिल्ली मेट्रो का सफर रोज़ाना लाखों लोग करते हैं.भीड़भाड़ में धक्का-मुक्की आम है, लेकिन 22 साल की एक छात्रा के साथ हुआ वाकया बिल्कुल किसी क्राइम शो की स्क्रिप्ट जैसा था. इस लड़की ने अपने डरावने अनुभव को रेडिट पर शेयर किया, जिसका टाइटल था-अब मैं सोच-समझकर ही ‘थैंक यू’ बोलूंगी.
कॉलेज से लौट रही छात्रा मेट्रो के दरवाजे के पास खड़ी थी, तभी लंबी-लंबी कद वाले कुछ लड़के अंदर आए और वह एकदम घिर-सी गई. उसने लिखा कि एक लड़का इतना पास खड़ा था कि उसकी पीठ मेरी नाक से लग रही थी. हां, ये असहज था लेकिन डरावना नहीं.
लेकिन उसके पीछे खड़े एक अंकल का बर्ताव अजीब था. वो अंकल बार-बार उस लड़के को धक्का देकर मुझे ‘प्रोटेक्ट’ करने जैसा दिखा रहे थे. मदद से ज्यादा यह मुझे अनावश्यक और अजीब लगा. लड़की कंफ्यूज थी कि धन्यवाद बोले या नहीं. फिर मैंने अंकल को ‘थैंक यू’ कहा... और यहीं से कहानी मोड़ लेती है.
थैंक यू बोलना बन गया ‘बिग मिस्टेक’
लड़की ने लिखा कि जैसे ही मैं अपने स्टेशन पर उतरी, अंकल भी उतर गए और मेरे साथ-साथ चलने लगे. मैंने तेज कदम बढ़ाए, लेकिन वो बराबर बने रहे. फिर उन्होंने अपना परिचय देना शुरू किया. पहचान साबित करने के लिए ढेर सारे आईडी कार्ड्स दिखाए—कई छात्राओं के नाम वाले. बोले कि वो जर्नलिस्ट हैं, राइटर हैं. लड़की ने कहा कि मैं डर से कार्ड देख भी नहीं पाई.
देखें पोस्ट

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











