)
संसद अटैक से लेकर पुलवामा तक का भी हुआ हिसाब, जानें जैश सरगना मसूद अजहर की आतंकी करतूत!
Zee News
भारत की स्ट्राइक में बहावलपुर आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया गया है. जिसमें आतंकी मसूद अजहर के कई करीबी और आतंकी मारे गए. अजहर संसद हमले और पुलवामा जैसे आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड रहा है.
Operation Sindoor jaish masood strike: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाकर एयरस्ट्राइक की. बहावलपुर स्थित जैश के मुख्यालय पर हुए हमले में मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और 4 करीबी सहयोगी मारे गए. बता दें, अजहर भारत का सबसे मोस्ट वांटेड आतंकवादी है. यह 2001 के संसद हमले, 2016 के पठानकोट व उरी हमले और 2019 के पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार रहा है.
More Related News
