
शुभमन गिल-श्रेयस अय्यर को कब तक मिलेंगे टेस्ट क्रिकेट में मौके ही मौके, 1 साल से बल्ला खामोश, रोहित शर्मा का ये कैसा मैनेजमेंट?
AajTak
Shubman Gill-Shreyas Iyer: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम में जारी है. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिले. मैच की पहली पारी में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का खराब प्रदर्शन जारी रहा. ऐसे में टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं.
Shubman Gill-Shreyas Iyer Test Cricket: टीम इंडिया के दो खिलाड़ी शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर टेस्ट क्रिकेट में लगातार निराश कर रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें मौके दिए जा रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले एक साल में ऐसा कुछ भी नहीं किया, जिसके दम पर उन्हें टीम में बरकरार रखा जाए. ऐसे में घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने वाले सरफराज खान को मौका दिया जा सकता था. सरफराज को खिलाने की वकालत तो एबी डीविलियर्स और हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों ने भी की थी.
इसके बावजूद रोहित शर्मा और हेडकोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी मौका दिया और नतीजा सबके सामने है. श्रेयस अय्यर 27 तो शुभमन गिल 34 रन बनाकर चलते बने.
शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में लगी जंग शुभमन गिल को लेकर यह बात सामने आ चुकी है, वो केवल एक ही फॉर्मेट यानी वनडे के खिलाड़ी हैं. हैदराबाद में भी गिल पहली पारी में 23 तो दूसरी पारी में 0 पर चलते बने थे. गिल पिछली 12 टेस्ट पारियों में 18.81 के एवरेज से 207 रन बना पाए हैं.
इसमें एक भी 50 प्लस का स्कोर शामिल नहीं है. शुभमन गिल ने अपना आखिरी शतक टेस्ट 9 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में लगाया था. गिल ने अब तक 22 टेस्ट मैचों में 1097 रन बनाए हैं, इसमें उनका एवरेज 29.64 का है.
भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की फुल कवरेज हाल में गिल के प्रदर्शन पर भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भी सवाल उठाए थे. कुंबले ने कहा था कि खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल के पास टीम में जिस तरह की सुरक्षा है, वह कभी चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिली. ऐसे में उम्मीद है सेलेक्टर्स अगले 3 मैचों में टीम इंडिया में बदलाव के बारे में जरूर सोचेंगे. वहीं रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान गिल के बारे में कहा कि आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि पुजारा बाहर इंतजार कर रहे हैं. उनका रणजी में फॉर्म शानदार रहा है.
गिल केवल वनडे में चलते हैं

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











