)
वो देश जहां नहीं है एक भी नदी, आखिर कैसे चलता है काम? जानें
Zee News
Rivers News: सऊदी अरब, कतर, मालदीव और वेटिकन सिटी सहित कई ऐसे देश हैं, जहां कोई स्थायी नदियां नहीं हैं. जानें कि ये देश कैसे पानी का प्रबंधन करते हैं?
Countries with No River: नदियां पृथ्वी की जीवनदायिनी हैं, घाटियों का निर्माण करती हैं, पारिस्थितिक तंत्र को बनाए रखती हैं और मानव समाज को प्रभावित करती हैं. आश्चर्यजनक रूप से कुछ देशों की सीमाओं के भीतर एक भी स्थायी नदी नहीं है, जबकि रूस जैसे अन्य देशों में 1,00,000 से अधिक नदियों की एक बड़ी प्रणाली है. अपनी जल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ये रेगिस्तानी और बिना नदी वाले देश विलवणीकरण (Desalination), भूजल जलभृतों (Groundwater aquifers) और आयातित जल पर निर्भर हैं.
More Related News
