)
वैज्ञानिकों की एक गलती ने खोला 'नर्क का दरवाजा', आधी सदी से धरती के सीने में धधक रही है आग
Zee News
Mysterious Place On Earth: दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जो हमेशा जलती रहती है. लोग इसे नरक का द्वार कहते हैं. बता दें कि ये जगह पिछले 50 से ज्यादा सालों से लगातार जल रही है. आज हम आपको इसी जगह के बारे में बताने वाले हैं.
Mysterious Place On Earth: यह रहस्यमयी जगह तुर्कमेनिस्तान के काराकुम रेगिस्तान में Darvaza नाम के गांव के पास है. यह इलाका नेचुरल गैस के बड़े भंडारों के लिए मशहूर है. यहां एक विशाल गोलाकार गड्ढा है जिसकी चौड़ाई करीब 70 मीटर और गहराई लगभग 30 मीटर बताई जाती है. तुर्कमेनिस्तान के काराकुम रेगिस्तान में स्थित यह Darvaza Gas Crater यानी Door to Hell पिछले 50 से ज्यादा सालों से लगातार जल रहा है.
More Related News
